द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के बीच राजनीतिक दलों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी हो रहे हैं। झारखंड में बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए और कहा कि सत्ताधारी दल की हताशा और बेचैनी साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह जिस गेस्ट हाउस में रुके थे, वहां झारखंड पुलिस ने छापेमारी की है। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर की रात झारखंड पुलिस की कार्रवाई दिखाती है कि सत्ताधारी दल की बेचैनी बढ़ रही है।
उन्होंने सरकारी अधिकारियों से कानून के दायरे में रहकर कर्तव्यों का निर्वाहन करने की अपील की। पुलिस की छापेमारी को झमुमो की हताशा की नतीजा बताते हुए असम के मुख्यमंत्री ने अपने एक्स पर लिखा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 नवंबर की रात रांची के सरला बिरला स्कूल गेस्ट हाउस में ठहरे थे। झारखंड पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के इस संस्थान पर छापा मारा।'
हिमंता ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से सत्तारूढ़ सरकार की बढ़ती बेचैनी स्पष्ट होती है। मैं सभी सरकारी अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कानून के दायरे में रहकर करें। कानून का पालन सर्वोपरि है, अनावश्यक दबाव में न आएं और राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए अपनी ईमानदारी और निष्पक्षता से समझौता न करें।